मन्दिर में शोभे राम लला | Ram Lalla | Indian Classical Bhajan | BrahmBodhi | Pandit Anand Mallick
YouTube Viewers YouTube Viewers
635K subscribers
400 views
0

 Published On Jan 22, 2024

"मंदिर में शोभें राम लला" यह गीत एक सप्ताह पूर्व श्रीयुत ब्रह्मबोधि द्वारा लिखा गया। दो अलग-अलग संगीतज्ञों ने इस पर अपने-अपने म्यूजिकल कंपोजिशन बनाकर भेजे। इनमें एक हैं पंडित आनंद कुमार मलिक जो एक प्रसिद्ध क्लासिकल म्यूजिक घराने से आते हैं किंतु जो अभी बिहार के सुदूर एक गांव में गए हुए हैं। इसके बावजूद उन्होंने बिना कहे अपना म्यूजिकल कंपोजिशन बनाकर भेजा जिसमें बहुत कम म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग हुआ है। गांव में न तो रिकॉर्डिंग स्टूडियो है, ना म्यूजिकल उपकरण। आज इस कंपोजिशन पर जो श्री प्रियदर्शी सिद्धार्थ द्वारा जो वीडियो बनाया गया है उसे आपके लिए शेयर किया जा रहा है। आज के दिन रामलीला अयोध्या मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान हुए और इसी अवसर के लिए यह गीत लिखा गया था। धन्य हैं पंडित मलिक जिन्होंने अपनी गंभीर किंतु मधुर आवाज में यह सुंदर गेय संगीत निर्मित किया। शीघ्र ही दूसरे संगीतज्ञ श्री सतीश अर्पित द्वारा तैयार कंपोजिशन का वीडियो भी प्रस्तुत किया जाएगा।

🎵 Track: Mandir Mein Shobhe Raam Lalla ॰ मन्दिर में शोभे राम लला
📘 Lyrics: BrahmBodhi ॰ ब्रह्मबोधि
🎼 Vocal and Music: Pt. Anand Mallick ॰ पंडित आनंद मलिक

3D / VFX: Surya Shrestha

🪷 🪷 🪷

मंदिर में शोभें राम लला,
घर घर में बाजे है मृदंग!
प्रभु राम अवध फिर लौटे हैं,
अब जलें दीप, अब उड़ें रंग!

कवि वाल्मीकि, तुलसी, व कम्ब,
शबरी, जटायु, केवट के संग,
उतरे नभ से प्रभु दर्शन को
पुलकित सबके हिय, अंग-अंग!
आरती थाल हैं हाथों में,
हिय में हुलास, मन में तरंग!

प्रभु राम अवध फिर लौटे हैं,
अब जलेँ दीप, अब उड़ें रंग!

दो सौ करोड़ करबद्ध खड़े,
अनगिन आंखों में अश्रु भरे!
सदियों का निर्वासन टूटा,
प्रभु लौटे आज, प्रसन्न धरा!
हर हृदय अयोध्या बने यहां,
सब पर चढ़ जाए राम रंग!

प्रभु राम अवध फिर लौटे हैं,
अब जलेँ दीप, अब उड़ें रंग!

कलयुग त्रेता की ओर मुड़े,
फिर राम राज्य से तार जुडें,
संस्कृति का वह अध्याय खुले
जिसमें लक्ष्मण और भरत मिलें।
हर केवट को सम्मान मिले,
हर रावण का हो मान भंग!

फिर राम अवध में लौटे हैं,
बाजे है तक-धिन मन मृदंग!

🪷 🪷 🪷

#DevotionalMusic #SpiritualAwakening #divine #BhaktiGeet #bhakti #bhaktisongshindi #bhaktisong #bhagavaddharma #gitaglobalgurukul #gitaglobalfamily #rama #raam #devotionalsongs #hinduism #hindutva #hindu #vishnu #hari #Ayodhya #Ayodhyadham #ayodhyarammandir #shriram #sriramachandra #sriram #indianclassicalmusic #indianclassical #indianclassicalvocal #rammandir #rammandirayodhya #rammandirinauguration #rammandirinayodhya

show more

Share/Embed