Get Noticed | बिन माँगी रिपोर्ट से आपकी तूती बोलेगी | Harshvardhan Jain | 7690030010
YouTube Viewers YouTube Viewers
6.12M subscribers
69,526 views
0

 Published On Feb 9, 2024

#GetNoticed #बिन_माँगी_रिपोर्ट_से_आपकी_तूती_बोलेगी #harshvardhanjain
Most people have the ability to shine like the sun, but are unable to open the door of courage to speak loudly in front of the world.  If you have the capability then show it by playing the drum of your capability.

प्रत्येक व्यक्ति हीरे के समान मूल्यवान होता है, लेकिन अपनी कीमत खुद तय करने में असमर्थ होता है। प्रत्येक व्यक्ति दूसरों से अपनी कीमत लगवाने का आदी बन जाता है, लेकिन दुनिया के कुछ लोग अपनी कीमत खुद तय करते हैं और कीमत भी ऐसी लगाते हैं कि पूरी दुनिया आश्चर्य में पड़ जाती है। दुनिया में चर्चा उस व्यक्ति की होती है, जो खुद अपनी चर्चा कल्पनाओं में करने की आदत बना लेता है। जो प्रशंसा की तलाश में रहता है, उसे प्रशंसा नहीं मिलती है। बल्कि, जो प्रयासों की पराकाष्ठा में विश्वास रखता है, एक दिन उसकी प्रशंसा के गीत इतिहास में लिखे जाते हैं। इसलिए दूसरों से अपनी प्रशंसा सुनने की आदत को लगाम लगाकर अपने सामर्थ्य के घोड़े को बेलगाम छोड़ दें, सफलता की रेस में आपकी पहचान हीरे के समान मूल्यवान हो जाएगी।

जिसकी फिल्म चलती है वही सुपरस्टार कहलाता है, जिसकी जीत होती है वही विजेता कहलाता है और जिसके शब्दों में क्रांति की झलक दिखाई देती है, दुनिया उसी को महानायक बना देती है। इसलिए अपना पक्ष तय करो। हमेशा उस तरफ खड़े होने का साहस दिखाओ, जहां पर महान विचारधारा पहले से मौजूद हो क्योंकि जहां पर महान विचारधारा के बीज होते हैं, वहीं से महान व्यक्तित्व के कमल खिलते हैं। इस दुनिया में पहचान उसी की होती है जिसके सामर्थ्य में दुनिया को हिलाने का साहस होता है। अपने सामर्थ्यवान सामर्थ्य को घर के अंधेरे में छिपाकर मत रखो। अपने सामर्थ्य का डंका इतना बजाओ कि पूरी दुनिया सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाए। अधिकतर लोग अपनी सफलता का झंडा आसमान पर लहराना चाहते हैं, लेकिन लोगों को अपने सपने बताने से डरते हैं। जो अपने सपने बताने से डरते हैं, वे अपनी परफॉर्मेंस शानदार करने का साहस भी नहीं जुटा पाते हैं। इसलिए जो भी करो, महान भविष्य को ध्यान में रखकर अपने सामर्थ्य को महानता के सागर में झोंक दो। महानता का सागर आपके चरण स्पर्श करेगा।

अधिकतर लोगों में सूरज की तरह चमकने का सामर्थ्य होता है, लेकिन दुनिया के सामने प्रखर होकर बोलने का साहस जुटाने में असमर्थ रहते हैं। यदि सामर्थ्य हैं तो सामर्थ्य का ढोल बजाकर दिखाओ। यदि अपने सपने पर विश्वास है, तो सपने पर काम करके दिखाओ क्योंकि सपना खुद बाहर निकलकर नहीं बोलता है। अपने सपने को बार-बार अपने प्रयासों से उत्साहित करना पड़ता है और उस चिंगारी को हवा देकर ज्वालामुखी में बदलना पड़ता है। आपका सपना आपकी पहचान बन सकता है और दूसरों के लिए मार्गदर्शक बन सकता है। लेकिन उसके लिए आपको अपनी सीमा रेखा तोड़कर नई सीमा रेखाओं का निर्माण करना पड़ेगा। जो नई सीमा रेखाओं का निर्माण करना जानता है, उसके साहस के गीत इतिहास में गाए जाते हैं। सम्मान उसी का किया जाता है जो अपने सिद्धांतों के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है। इसलिए लोगों के उत्थान हेतु ऐसा विकल्प बनो, सफलता का पर्याय बनो; जिसके पीछे लोग अपने भविष्य के सपने पूरे करने के लिए अपने सपने बना सकें। लीडर लीक से हटकर नई लकीर खींचने का साहस दिखता है और यही लकीर लोगों के लिए सफलता का प्रमाणित सिद्धान्त बन जाती है।

CONTACT US:
📧 Email: [email protected]
📱 Mobile: +918824183845

FOLLOW US:
🐦 Twitter: https://bit.ly/495B7dZ
📷 Instagram: https://bit.ly/471K3PW
📘 Facebook: https://bit.ly/3QaTRzY
📢 Telegram: https://bit.ly/3tEojeh

JOIN OUR MEMBERSHIP:
💻 Click this link to join:
https://bit.ly/3M8HkMA

VISIT OUR WEBSITE:
🌐 www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
🎥 https://bit.ly/3s5zFYA

show more

Share/Embed