OMS LOCATION APP LAUNCH BY DILIP SEN MUSIC COMPOSER
Deepak Bhanushali Deepak Bhanushali
2.5K subscribers
22 views
0

 Published On Premiered Oct 30, 2022

दीपक भानुशाली के "ओएमएस लोकेशन" एप की लॉन्चिंग पे पहुंचे दिलीप सेन, अनिल नागराथ, बीएन तिवारी

बॉलीवुड फिल्मों, टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लोकेशन, परमिशन, लॉजिस्टिक, लाइसेंसिंग की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए "ओएमएस लोकेशन" एप लॉन्च किया गया है। दीपक भानुशाली ओएमएस लोकेशन एप्लिकेशन के सीएमडी हैं, जिन्हें लोकेशन प्रोवाइड करने का 20 साल का अनुभव प्राप्त है।

मुम्बई में इस लोकेशन ऐप के उद्घाटन के अवसर पर बीएन तिवारी, दिलीप सेन, अनिल नागराथ, सिंगर अरविंदर सिंह गेस्ट के रूप में मौजूद थे। सभी ने दीपक भानुशाली के इस अनूठे ऐप को आज के वक्त की जरूरत बताया और उन्हें बधाई दी, साथ ही पूरे सपोर्ट की बात भी कही।उदित नारायण, अनूप जलोटा ने अपने वीडियो सन्देश के माध्यम से इस लोकेशन ऐप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इस खास मौके पर बीएन तिवारी ने कहा कि दीपक भानुशाली यह बहुत ही ऐतिहासिक ऐप लेकर आए हैं जो फ़िल्म मेकर्स के लिए एक वरदान है। लोग लोकेशन पर जाकर रेकी करते थे जो अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगी। वन्स मोर स्टूडियोज के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।

संगीतकार दिलीप सेन ने बताया कि दीपक भानुशाली की यह बहुत ही अनूठी पहल है। ओएमएस लोकेशन एक ऐसा ऐप है जो निर्माताओं निर्देशकों के लिए किसी बेहतरीन उपहार से कम नहीं है। लोकेशन ढूंढने, देखने, रेकी करने की कई समस्याओं का हल इस ऐप के माध्यम से लोगों को मिल जाएगा। मैं दीपक भानुशाली और उनकी पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूँ। दीवाली के पावन अवसर पर इस लोकेशन ऐप का उद्घाटन किया गया है मेरी कामना है कि दीवाली के दियों की तरह यह ऐप सदैव चमकता रहे।

दीपक भानुशाली ओएमएस लोकेशन एप्लिकेशन के सीएमडी हैं, कम्पनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर एहसान खान, कम्पनी के सीईओ व क्रिएटिव हेड अश्विन नायक हैं। राजू भाई और रजनीश मिश्रा भी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं।

बतौर इपी 6 हजार प्रोडक्शन कर चुके दीपक भानुशाली माई फ्रेंड गणेशा जैसी कुछ फिल्मे प्रोड्युस भी कर चुके हैं। सलमान खान की फ़िल्म किक की कई लोकेशन्स भी दीपक भानुशाली ने ही प्रोवाइड करके दी है। उन्होंने बताया कि फिल्मों के लिए लोकेशन प्रोवाइड करने का काम वह पिछले 20 वर्षों से करते आ रहे हैं। ओएमएस से दो दशकों से जुड़ा हूँ मगर हम ऑफलाइन काम कर रहे थे। महामारी के दौरान हमने इसे ऑनलाइन करना शुरु किया। ओएमएस लोकेशन पर आकर कोई भी अपनी प्रोपर्टी रजिस्टर कर सकता है। यहां कोई भी इपी, प्रोड्यूसर डायरेक्टर लोकेशन देख सकता है। हर तीन महीने में हम इसमे नई तकनीक भी लेकर आ रहे हैं। किसी लोकेशन की फिजिकल रेकी करने में चार पाँच लाख रुपए का खर्च आता है जबकि इस ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन लोकेशन देख समझ सकते हैं। सब्सिडी के प्रोसेस को लेकर भी इस पोर्टल पर काफी सारी जानकारी उपलब्ध है। अगर आप उस राज्य की संस्कृति, भाषा, टूरिज़्म, संगीत और वहां के स्थानीय कलाकारों को मौका देते हैं तभी आप सब्सिडी के हकदार होते हैं। आज इतने प्लेटफार्म आ गए हैं कि हर घर मे एक आर्टिस्ट को काम मिलने लगा है। हेलीकॉप्टर की शूटिंग के लिए परमिशन और लाइसेंसिंग का काम करवाना आसान नहीं होता।

दीपक भानुशाली ने आगे बताया कि हमने विरचुअल प्रोडक्शन भी शुरू किया है, यह नई तकनीकों से लैस स्टूडियो है। इसमे हम काफी म्युज़िक वीडियो कर रहे हैं। विरचुअल सेट आपको एकदम रियल लगेगा। इसमे नई नई टेक्नोलॉजी भी आ रही है। आप एक बार शूट करके 8-10 भाषाओं में उसे डब कर सकते हैं, लिप सिंकिंग का कोई ईशु नहीं होगा।

अश्विन नायक (सीईओ) ने बताया कि भारत मे पहली बार हम लोकेशन ऐप ओएमएस लेकर आए हैं जिसका फुल फॉर्म वन्स मोर स्टूडियोज़ है। यह शूटिंग लोकेशन्स का ऐप है। फिलहाल 10 हजार लोकेशंस इसमें मौजूद हैं और एक करोड़ लोकेशन्स तक पहुंचने का टारगेट है। इसमे साउथ इंडिया, उत्तर भारत सहित पूरे देश की बेहतरीन लोकेशन्स की डिटेल्स उपलब्ध है। ओएमएस लोकेशन डॉट कॉम वेब पोर्टल मौजूद है जहां आप को लोकेशन, परमिशन से लेकर बहुत सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

show more

Share/Embed