नौवें दिन भयंकर युद्ध हुआ शुम्भ -निशुम्भ आदि राक्षसों का वध कर दिया देवी कौशिकी ने
Digital Shri Krishna Digital Shri Krishna
2.16M subscribers
3,342,851 views
0

 Published On Apr 21, 2021

मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं। नवरात्रि-पूजन के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है। इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है। सृष्टि में कुछ भी उसके लिए अगम्य नहीं रह जाता है। ब्रह्मांड पर पूर्ण विजय प्राप्त करने की सामर्थ्य उसमें आ जाती है।

इतनी बड़ी असुर सेना के नाश होने का
समाचार सुनकर शुम्भ-निशुम्भ क्रोध से पागल हो उठे और
अब खुद ही युद्ध में जाने का निश्चय किया ।
अपनी विशाल सेना लेकर सबसे पहले निशुम्भ देवी से युद्ध
करने के लिए गया। इस समय कई प्रकार के अपशगुन
हुए तो गुरु शुक्रराचार्य ने असुर राजा को आगाह किया

परंतु क्रोध में पागल मूर्ख असुरों ने इस बात पर ध्यान नहीं
दिया । निशुम्भ और देवी का भयंकर युद्ध हुआ और वह
मारा गया । भाई की मृत्यु का समाचार सुनकर शुम्भ
अचम्भित हो गया और देवी पर आक्रमण कर दिया ।
देवी काली ने शुम्भ को अस्त्र-शस्त्रों से विहीन कर दिया तब
वह उन्मादित असुर देवी की ओर घूँसा तानकर बढ़ा और
तब देवी रणचंडी ने अपने त्रिशूल से उस पापी असुर शुम्भ
का वध किया ।
इतने विशाल असुर समुदाय का नाश करने
के बाद भी देवी काली शांत न हुई तब भोलेनाथ स्वंय समस्त
संसार की रक्षा के लिए और देवी को शांत करने के लिए
उनके आगे सो गए और देवी ने उनके शरीर में पैर रख दिया
तब जाकर देवी शांत हुई ।
शुम्भ -निशुम्भ आदि राक्षसों का वध कर देवी ने पृथ्वी को फिर
से पवित्र और निर्मल बना दिया । सारे संसार में देवी की
जय-जयकार होने लगी । देवताओं ने स्वर्ग से पुष्प बरसाए
और देवी की स्तुति गाई ।

Video Name - Om Namah Shivay #Episode-179
Copyright - Creative Eye Private Limited
Licenses By - Dev Films And Marketing Delhi




#MaaShakti,माँ चामुण्डा देवी ने किया दो असुर भाइयों चण्ड मुण्ड का वध,ॐ नमः शिवाय,OM NAMAH SHIVAY,Shiv Mahima,om namah shivay,om namah shivay serial,शिव पुत्र जलंधर,जलंधर,शिव,jalandhar vadh,jalandhar,jarasandh vadh,mahadev,lord shiva,bhajan,mahakali and parvati,om,namah,shivay,vishnu,mahadev serial,devotional serial,shiva mantra,शिव पुराण,#SHIVAY,shiv bhajan,shivratri,shivratri bhajan,bhakti serials,माँ काली के क्रोध से भड़की ज्वाला

show more

Share/Embed