Influential Thinking | उड़ते तीरों का आनंद | Harshvardhan Jain | 7690030010
YouTube Viewers YouTube Viewers
6.12M subscribers
177,759 views
0

 Published On Feb 20, 2024

#influential_Thinking #harshvardhanjain #motivation #motivationalvideo

When the sun of courage rises, the clouds of fear and doubt disappear and the lotus of success blooms.  So be courageous to win success.  Success will cheer for you.

विचारों की प्रकृति से भविष्य की प्रकृति का पता चलता है। विचारों के आकार से परिणाम के आकार का अनुमान लगाया जा सकता है। आप अपने विचारों की कलम से भविष्य के आसमान में अपनी मनचाही सफलता की आकृति बना सकते हैं। यही आकृति आपके भविष्य को प्राकृतिक रंगों से भरकर आकर्षक बना देती है। जिसके पास शानदार बीज होते हैं, विश्वास कीजिए उसके बगीचे में शानदार पेड़ पौधे निश्चित ही होते हैं। इसलिए अपने भविष्य को सकारात्मक मानसिकता के रंगों से सजाने का प्रयास करें। भविष्य ऐसा चरित्र है, जिसके चित्रकार भी आप हैं और मूर्तिकार भी आप हैं। इसका अर्थ यह है कि आप अपने भविष्य के भगवान हैं। जैसा चाहें रच दें।

सफलता के सपने उत्साहित करते हैं और असफलता के सपने हतोत्साहित करते हैं। भविष्य की सकारात्मक संभावनाओं के सपने अमृत के समान सुख देते हैं और नकारात्मक संभावनाओं के सपने विष मिले भोजन के समान दुख ही देते हैं। अधिकतर डर अस्तित्वहीन होते हैं, लेकिन अधिकतर लोग इसी अस्तित्वहीन डर को अपनी कल्पनाओं में जीवित रखते हैं। जितना ज्यादा डर का विचार करते हैं, उतना ही ज्यादा डर का आकार बड़ा होता जाता है। सफल लोग डर को मात्र एक औपचारिकता मानकर विचार करते हैं और उसका समूल विनाश करने का लगातार प्रयास करते रहते हैं। डर एक मानसिकता है, एक संभावना है और एक जीवित प्राथमिकता है। जिसकी प्राथमिकता लक्ष्य प्रदान होती है, उसके पास डर का साया भी भटकने से डरता है। लेकिन जिसकी प्राथमिकताएं लक्ष्य के विपरीत होती हैं, उसके चारों ओर डर का सागर विद्यमान रहता है और यही सागर अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने से रोकता है। जो डर के कंफर्ट जोन में होता है, उसे सफलता का कंफर्ट जोन कभी नहीं मिलता है और जो व्यक्ति डर के कंफर्ट जोन को उखाड़ फेंकता है, सफलता का ब्रह्मांड उसके चरणों में होता है।

जब साहस का सूर्योदय होता है, तब डर और शंका के बादल छट जाते हैं और सफलता के कमल खिलते हैं। इसलिए सफलता को जीतने के लिए साहसी बनो। सफलता आप का जय जयकार करेगी। भविष्य में सफलता के अध्याय लिखने के लिए विचारों के उन्नत शब्दों का चुनाव करना पड़ता है क्योंकि विचार ही भविष्य के विधाता होते हैं। जिसकी विचारधारा सिद्धांतों पर आधारित होती है, उसकी सफलता प्रेरणादायक होती है। साहस रूपी नदी अपना रास्ता स्वयं बनाती है और दूसरों के लिए भी कंफर्ट जोन की सीमाएं तोड़कर प्रेरणादायक जीत का संदेश देती है। जिसमें साहस होता है, परिवर्तन उसकी उंगलियों पर तांडव नृत्य करता है। जिसमें साहस नहीं होता है, वह व्यक्ति दूसरे की विचारधारा की चादर ओढ़ लेता है और जिसमें साहस का सामर्थ्य होता है, वह अपनी विचारधारा की चिंगारी से सफलता के ज्वालामुखी को भड़का देता है।

CONTACT US:
📧 Email: [email protected]
📱 Mobile: +918824183845

FOLLOW US:
🐦 Twitter: https://bit.ly/495B7dZ
📷 Instagram: https://bit.ly/471K3PW
📘 Facebook: https://bit.ly/3QaTRzY
📢 Telegram: https://bit.ly/3tEojeh

JOIN OUR MEMBERSHIP:
💻 Click this link to join:
https://bit.ly/3M8HkMA

VISIT OUR WEBSITE:
🌐 www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
🎥 https://bit.ly/3s5zFYA

show more

Share/Embed