Reinvent Yourself | पापड़ स्वाद से नहीं साउंड से अच्छा लगता है | Harshvardhan Jain | 7690030010
Harshvardhan Jain Harshvardhan Jain
6.1M subscribers
92,512 views
0

 Published On Apr 9, 2024

#ReinventYourself #पापड़_स्वाद_से_नहीं_साउंड_से_अच्छा_लगता_है #harshvardhanjain
A person has only two options: either speak with your head raised or speak with your head bowed. The decision is yours, the future is also yours and the option to choose is always in your hands. Choose as you wish. Success depends only on your choices.

जो व्यक्ति सफलता के सिंहासन पर विराजमान है, उसने सिर्फ स्वयं का अनुसंधान किया है, स्वयं के अंदर रोल मॉडल को खोज लिया है, उसने सिर्फ अपनी भूमिका तय की है और उसने सिर्फ दुनिया की उन्नति में अपना योगदान देने का निर्णय किया है। जब आप कुछ करने का निर्णय कर लेते हैं, तब आपको दुनिया की कोई शक्ति रोक नहीं सकती हैं क्योंकि दुनिया की सृजन करने वाली शक्तियां आपकी सहयोगी बन जाती हैं। स्वयं की सीमाओं का अनुसंधान करना, स्वयं की योग्यताओं का अनुसंधान करना, स्वयं की क्षमताओं का अनुसंधान करना और स्वयं के सकारात्मक पहलुओं का अध्ययन करना सफलता के ब्रह्मांड को जीतने के समान होता है। जब आप स्वयं को जान लेते हैं, तब अपनी अधिकतम संभावनाओं को जीतने के योग्य बन जाते हैं। इसलिए जो व्यक्ति स्वयं की खोज करने, अध्ययन करने और अनुसंधान करने में अपना अधिकतम समय व्यतीत करता है, उसका भविष्य उपलब्धियों के उपहार से भर जाता है।

दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति प्रतिभाओं के पैमाने पर महासागर होता है। हम सभी में असीमित प्रतिभाएं दबी हुई होती हैं, छिपी हुई होती हैं और समुद्र की तली में मोती के समान शोभायमान रहती हैं। लेकिन कुछ कम लोग ही अपने अंदर के महासागर का मंथन कर पाते हैं। मंथन करने के पश्चात ही सफलता रूपी अमृत की प्राप्ति होती है। दुनिया में जिसने भी अपनी सीमा रेखाओं का विस्तार करने का प्रयास किया है, विश्वास कीजिए उसने अपने जीवन काल में असीमित उपलब्धियों के किले को जीता है। दुनिया में सिर्फ दो तरह के लोगों का नाम होता है; एक वे जो श्रेष्ठतम होते हैं और एक वे जो निम्नतम होते हैं। लेकिन जो लोग औसत होते हैं, उन्हें कोई नहीं जानता है। वे सिर्फ अपने कंफर्ट जोन में स्वयं को सीमित बना कर रखने वाले व्यक्ति होते हैं। इसलिए आप समझौता करने की आदत को जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय करने का साहस दिखाएं, जिससे आप कंफर्ट जोन की सीमाओं को तोड़ने का साहस दिखाने का सामर्थ्य पैदा कर सकें। प्रत्येक व्यक्ति जन्म से नदी के समान होता है, जिसे एक दिन सागर में मिलना ही होता है। लेकिन अधिकतर लोग अपने जन्म के उद्देश्य को समझ नहीं पाते हैं, जिसके कारण वे दुनिया की औपचारिकताएं निभाते हुए जीवन व्यतीत कर देते हैं।

जो लोग मांगने में संकोच नहीं करते हैं, उन्हें प्रकृति देने में संकोच करती हैं और जो लोग दुनिया को कुछ देने में गर्व महसूस करते हैं, प्रकृति उन्हें सब कुछ देने में गर्व महसूस करती है। अब निर्णय आपके हाथ में है कि आप कुछ देने में या लेने में साहसी बनना चाहते हैं। इतिहास गवाह है कि जिन लोगों ने दुनिया में महानता के झंडे लहराए हैं, उन लोगों ने लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए हाथ बढ़ाया है। जिन लोगों ने महानता के शिखर को छुआ है, उन्होंने सिर्फ दूसरों की आवश्यकताओं को पूरा करने की संभावनाओं के शिखर को स्पर्श किया है। यदि किसी की मदद करना ही चाहते हो तो उसकी उम्मीद से ज्यादा मदद करने की कोशिश करें क्योंकि यही वह विचार है जो किसी को किसी का अनुयाई बना देता है। जब व्यक्ति किसी से उम्मीद से ज्यादा मदद लेता है तब देखते ही देखते उसका आभारी हो जाता है। यही आभार उसे सफलता के तराजू में हल्का बना देता है, सामान्य बना देता है और जो देने वाला होता है, मदद करने वाला होता है, उसका भार इतना ज्यादा होता है कि आत्मविश्वास आसमान की बुलंदियों को छू लेता है। इसलिए काम वही करो जिसमें सिर उठा कर बोलने का अवसर मिले। सिर्फ दो ही विकल्प होते हैं व्यक्ति के पास: या फिर सिर उठाकर बात करे और या फिर सिर झुकाकर बात करे। फैसला आपका है, भविष्य भी आपका है और चुनाव करने का विकल्प भी सदैव आपके हाथों में ही होता है। जैसा चाहें चुनाव कर लें। सफलता आपके चुनाव पर ही निर्भर करती है।

CONTACT US:
📧 Email: [email protected]
📱 Mobile: +918824183845

FOLLOW US:
🐦 Twitter: https://bit.ly/495B7dZ
📷 Instagram: https://bit.ly/471K3PW
📘 Facebook: https://bit.ly/3QaTRzY
📢 Telegram: https://bit.ly/3tEojeh

JOIN OUR MEMBERSHIP:
💻 Click this link to join:
https://bit.ly/3M8HkMA

VISIT OUR WEBSITE:
🌐 www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
🎥 https://bit.ly/3s5zFYA

show more

Share/Embed